Thursday , January 29 2026 11:58 AM
Home / Entertainment / Bollywood / करीना कपूर बनीं मामी, ननद सोहा ने दिया बेटी को जन्म

करीना कपूर बनीं मामी, ननद सोहा ने दिया बेटी को जन्म


मुंबई: सोहा अली खान के फैंस के लिए खुशखबरी है कि सोहा मां बन गई हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। जिसकी जानकारी सोहा के पति कुणाल खेमू ने ट्विटर पर दी। सोहा सैफ की बहन है तो इस लिहाज से करीना मामी बन गई हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम(सोहा-कुणाल) एक सुंदर सी बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं। ये बहुत खास दिन है मैं सभी को प्यार और शुभकामकाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।”
कुछ समय पहले ही सोहा ने एक बेहद क्यूट फोटोशूट करवाया था। यह फोटोशूट उन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए ही करवाया।
इसमें सोहा बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही। सोहा ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ में लिखा है , “Keeping calm and carrying on … @filmfare @meetesh_photography” (Photo: Instagram/Meetesh Taneja)