
इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार और धनशोधन के तीन मामलों में अभियोग किए जाने की कार्यवाही में सोमवार को मौजूद रहेंगे। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन ने कहा,‘शरीफ लंदन नहीं जा रहे हैं और वह सोमवार को अभियोग की कार्यवाही में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत में उपस्थित होंगे। हालांकि, उनके बच्चे अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे।’
पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, ‘नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) के समक्ष उपस्थित होने का फैसला किया है।’ मंत्री ने कहा कि शरीफ के बच्चे-हसन, हुसैन और मरियम तथा दामाद सफदर लंदन से नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, ‘नवाज शरीफ के बच्चे अपनी मां कुलसुम की देखभाल में व्यस्त हैं और ऐसे में सोमवार को उनके अदालत में उपस्थित होने की संभावना नहीं है।’
अदालत ने हसन, हुसैन, मरियम और सफदर के लिए जमानती वारंट जारी किया था। जवाबदेही अदालत कार्यवाही से लगातार तीसरी बार अनुपस्थित होने पर संदिग्धों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है।
शरीफ की पत्नी कुलसुम गले के कैंसर से पीड़ित हैं और लंदन में उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। एेसे में अब शरीफ पांच अक्तूबर को लंदन जा सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website