Friday , July 25 2025 3:52 PM
Home / News / ईरान के परमाणु समझौते में बना रहना अमेरिका के हित में: टिलरसन

ईरान के परमाणु समझौते में बना रहना अमेरिका के हित में: टिलरसन


वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सोमवार को कहा है कि ईरानी परमाणु समझौते में बना रहना अमेरिका के हित में हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनकी इस बात से सहमत हैं। व्हाइट हाउस से शुक्रवार को दिए गए एक तल्ख भाषण में ट्रंप ने ईरान को‘मतांध शासन’बताते हुए कहा था कि इस देश ने परमाणु समझौते का उल्लंघन किया है।

ट्रंप ने घोषणा की कि वह कांग्रेस में इस समझौते को प्रमाणपत्र देना जारी नहीं रखेंगे लेकिन उन्होंने उससे अमेरिका के तत्काल हटने से इनकार किया और इसे कांग्रेस के ऊपर छोड़ दिया। उधर, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि ईरान को‘आतंकवाद का समर्थन’करने और परमाणु समझौता का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने की जरूरत है। हेली ने ट्रंप की नई ईरान नीति का बचाव किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऐतिहासिक समझौते को समाप्त करने की चेतावनी दी थी।