Wednesday , October 15 2025 3:20 AM
Home / Off- Beat / सबसे महंगा मेटल एंटीमैटर, कई देश खरीदे जा सकते है

सबसे महंगा मेटल एंटीमैटर, कई देश खरीदे जा सकते है


दुनियाभर कई ऐसे मेटल है जिनकी कीमत में कई देश खरीदे जा सकते है। जी हां ये सौ फीसदी सच है। एंटीमैटर मेटल इतने महंगे होते हैं कि 1 ग्राम की कीमत 3,12,500 अरब रुपए यानि 3125 खरब रुपए से ज्यादा है।

तो इस कीमत में आप दुनिया के कई छोटे देशों को भी खरीद सकते हैं। अब आपको बताते है आखिर किस काम आता है यो मेटल। वहीं नासा के मुताबिक,एंटीमैटर धरती का सबसे महंगा मेटल है। 1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 250 लाख डॉलर रुपए तक लग जाते हैं। जहां ये बनता है, वहां पर विश्व की सबसे बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है। इतना ही नहीं नासा जैसे संस्थानों में भी इसे रखने के लिए एक पुख्ता सुरक्षा घेरा है।

कुछ खास लोगों के अलावा एंटीमैटर तक कोई भी नहीं पहुंच सकता है।
दिलचस्प है कि एंटीमैटर का इस्तेमाल अंतरिक्ष में दूसरे ग्रहों पर जाने वाले विमानों में ईंधन की तरह किया जा सकता है।