
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने फैंस को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। फिर चाहे 75 की उम्र में 12-16 घंटे काम करना हो, सोशल मीडिया में एक्टिव रहना या फिर इस उम्र में भी जमकर डांस करना। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है, जिसे देखकर और सुनकर फैंस खुश बेशक हों, लेकिन यकीन करना मुश्किल ही होगा। हाल ही में उन्होंने एक गाने पर जमकर डांस किया।
इसकी जानकारी खुद अमिताभ ने दी। अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “75 की उम्र में नाचने को कहा गया और यह किया, जिसका निर्देशन जीनियस प्रभुदेवा ने किया।”
उन्होंने लिखा, 75 साल की उम्र में डांस करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। फिलहाल उन्होंने इससे जुड़ी किसी और जानकारी का खुलासा नहीं किया है।
वैसे बीते कई दिनों से अमिताभ अपने क्विज शो केबीसी को लेकर भी काफी चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने इस शो के सीजन-9 की शूटिंग खत्म की है। इस शो ने टीवी के दूसरे शोज को टीआरपी की दौड़ में पीछे छोड़ दिया था।
Home / Entertainment / Bollywood / प्रभुदेवा की कोरियोग्राफी में 75 साल के अमिताभ बच्चन ने किया डांस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website