
फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौत का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इन तस्वीरों में आप कंगना रनौत को पहली बार झंसी की रानी के किरदार में देख सकते हैं। इन तस्वीरों को जयपुर में शूटिंग सेट पर क्लिक किया गया है। कंगना को आप इन तस्वीरों में तलवार उठाए एक सच्ची महारानी की तरह देख सकते हैं। उनका यह सफेद और गोल्डन लुक वाकई हैरान कर देने वाला है। उन्होंने सर पर सफेद रंग का साफा पहना है और शानदार ज्वैलरी भी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जयपुर के आमेर किले में चल रही है यह पहली बार है जब फिल्म से उनका रानी लक्ष्मीबाई का किरदार सामने आया है।
खबरों की मानें तो यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जिसे रानी लक्ष्मीबाई की कहानी के आधार पर बनाया जा रहा है। लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने हाल ही में यह खुलासा किया था कि फिल्म की सबसे ज्यादा खास बात होगी इसमें दिखाए गए युद्ध और मारधाड़ वाले सीन। मालूम हो कि इससे पहले वियजेंद्र बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों के लिए कहानी लिख चुके हैं। और इसीलिए दर्शकों को इस फिल्म से भी खासी उम्मीदे हैं। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा एक्ट्रेस अंकिता लोखांडे भी नजर आएंगी जो कि फिल्म में झलकारी बाई की भूमिका निभाएंगी।
बता दें कि झलकारी बाई वह योद्धा थीं जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के बॉडी डबल के तौर पर ब्रिटिश सेना से जंग लड़ी थी। गौरतलब है कि कंगना रनौट की पीरियड फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का जबसे ऐलान हुआ है, कंगना के फैन्स को उनके लुक का इंतजार था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website