हर वक्त की रोक-टोक, फोन बिजी होने पर कई तरह के सवाल-जवाब, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर ऑनलाइन होने के बावजूद मैसेज का रिप्लाई न करना जैसे कई इश्यूज रिलेशनशिप में रोजाना लड़ाई-झगड़े की वजह बन रहे हैं, तो यहां सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि ये सारी चीजें रिलेशनशिप का फ्यूचर डिसाइड करती हैं….
बदलने की चाहत रखना
हर किसी में कुछ पॉजिटिव तो कुछ नेगेटिव चीजें होती हैं और एक अच्छा और सच्चा पार्टनर इन सभी कमियों को नजरअंदाज करते हुए आपको अपनाता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके लाइफस्टाइल, आपके ड्रेसिंग सेंस और यहां तक कि आपके करियर को लेकर बार-बार रोक-टोक कर रहा है तो समझ जाएं कि ये रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली। महिला हो या पुरुष किसी को भी अपनी आजादी में दखलन्दाजी बर्दाश्त नहीं होती।
Other reasons:काम को महत्व न देना, मेंटली सपोर्ट न करना, चाहत की परवाह न करना, दोनों की अलग सोच होना, दोनों तरफ से बराबर कोशिश न होना, भरोसे की कमी होना