
बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर खान अपनी स्टाइलिश लुक को लेकर हमेशा चर्चा में ही रहती हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में करीना मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई।
वहां मौजूद लोगों की निगाहें उनसे हट नही रही थी। वैसे, तो वो हमेशा ही स्टाइलिश रहती है लेकिन इस तो वो कुछ ज्यादा ही खुबसूरत नजर आ रही थी।
इस दौरान करीना ने व्हाइट कलर की प्रिंटेड रेशमी शर्ट पहन रखा थी और साथ में ब्लैक कलर का जाफा पहन रखा था। उनके इस पुरे गेटउप में गर्दन पर बंधा हुआ काली दुपट्टा बहुत अच्छा लग रहा था।
बता दें, उनके हाथों में कपड़ो से मैचिंग बैग भी दिखी। करीना बहुत जल्द ‘वीरा दी वेडिंग’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जारिए करीना एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी वापसी करने वाली हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / सैफ की बेगम का ये स्टाइलिश लुक यकीनन आपका चुरा लेगा दिल, देखें तस्वीरें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website