
मुंबई: एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। मंगलवार को उन्हें माइनर निमोनिया की वजह से डायलिसिस की जरूरत पड़ी। लेकिन अस्पताल में एडमिट होने के कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी है।
दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई कि उन्हें माइल्ड निमोनिया हुआ है। उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी गई है। खुदा का रहम है कि अभी वो बिलुकल नॉर्मल हैं। आप दुआ करें।
बता दें कि इसी साल अगस्त में भी दिलीप कुमार को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पहले उन्हें आईसीयू में रखा गया था, फिर हालत सुधरने पर उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website