Wednesday , October 15 2025 12:05 AM
Home / Off- Beat / इस 10 साल की बच्ची ने 65 किलो वजन उठाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस 10 साल की बच्ची ने 65 किलो वजन उठाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


वैसे तो कई लोग बचपन से ही कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहते है और एक ना एक दिन उनको बड़ी सफलता मिलती है। लेकिन, एक 10 साल की स्वीडिश लडक़ी ने ऐसा कारनामा किया, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाओगे। स्वीडिश लडक़ी इंदिरा लुंक्विस्ट ने अपने वजन से कहीं ज्यादा वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस लडक़ी ने वेट लिफ्टिंग में 65 किलोग्राम का भार उठाकर सभी का दिल जीत लिया। इंदिरा को विश्वास है कि वह 70 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है। लेकिन, इसके लिए उसे सूमो तकनीक अपनानी होगी। इंदिरा बताती हैं कि वह विश्व की सबसे मजबूत लडक़ी बनना चाहती है।

उसे वेटलिफ्टिंग की सारी ट्रेनिंग उसके पिता डेनियल लुंक्विस्ट देते हैं। जब वह सात साल की थी, तभी से उसने वेटलिफ्टिंग के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया था। डेनियल खुद भी एक पॉवर लिफ्टर और फिजियोथेरेपिस्ट हैं। कुछ वर्ष पहले जब उन्होंने बच्चों को ताकत बढ़ाने का प्रशिक्षण देना शुरू किया, तो उन्हें एक स्पष्ट बदलाव देखने को मिला। इंदिरा हमेशा से अधिक वजन उठाने को उत्सुक रही और डेनियल ने भी प्रशिक्षण में भारी लिफ्टिंग का उसे प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने हमेशा उसकी पीठ को सहारा देकर ज्यादा से ज्यादा वजन उठाने की क्षमता का विकास किया। डेनियल बताते हैं कि मैंने इंदिरा के लिफ्टिंग में हमेशा उतना ही वजन बढ़ाया, जितना वह उठा सके। इंदिरा का इंस्टाग्राम उसके रिकॉर्ड वजन उठाने की तस्वीरों से भरा रहता है। उसके करीब 4600 फॉलोअर हैं।