
मुंबईः इस वक्त शादियों का सीजन है और एक के बाद एक सेलेब्स भी शादी के बंधन में बंधते जा रहे हैं। इसी बीच अब एक खबर आ रही है कि नरगिस फखरी और उदय चोपड़ा भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जी हां, कभी ‘हम साथ-साथ’ और ‘कभी हम आपके हैं कौन’ गीत गाने वाले नरगिस और उदय एक बार फिर साथ हैं और जल्द शादी कर सकते हैं। ये दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि पिछले दिनों खबर आई थी कि नरगिस और उदय के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है। लेकिन अब यह सिर्फ अफवाह साबित हुआ है और खबरों के मुताबिक अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन इन दोनों में से किसी ने भी अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। दरअसल नरगिस कुछ वक्त पहले चोपड़ा परिवार में शिफ्ट हो गई हैं और इसी के साथ कहा जाने लगा है कि उदय और नरगिस अब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
कहा जा रहा है कि नरगिस इन दिनों उदय चोपड़ा और उनकी मां पामेला के साथ उनके बंगले में रह रही हैं। यही कारण की अब इन दोनों की शादी के कयास लगाए जाने लगे हैं। खबरों के अनुसार उदय की मां ने भी इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी है और दोनों अगले साल तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website