
जापान की अकाने यामागुची से दुबई वल्र्ड सुपरसीरीज का खिताब हारने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने प्रेरणात्मक संदेश भेजा है।
अमिताभ ने कहा कि एक हार से सिंधु और भी मजबूत होंगी।
महिला एकल वर्ग के फाइनल में तीसरे गेम में केवल दो अंकों से पिछडऩे के कारण रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु के हाथों से रविवार को दुबई वल्र्ड सुपरसीरीज का खिताब फिसल गया।
जापान की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी अकाने यामागुची ने तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को खिताबी मुकाबले में 15-21, 21-12, 21-19 से मात दी।
वर्तमान में अमिताभ की दो फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ और ‘102 नॉट आउट’ जल्द ही आने वाली हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website