Thursday , January 29 2026 2:14 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार की नई चाल… पैडमैन अब रिलीज होगी इस तारीख को

अक्षय कुमार की नई चाल… पैडमैन अब रिलीज होगी इस तारीख को


मुंबईः बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बेटे आरव के साथ भी पीरियड्स की बात कर लेती हैं। अक्षय ने ये बात अपनी आने वाली फिल्म पैडमेन के प्रमोशनल इवेंट में कही। यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को सिनेमा घरों में आएगी।

गौरतलब है कि दो फिल्में जब बॉक्स ऑफिस पर टकराती है तो दर्शकों को आकर्षित करने के सारे प्रयास किए जाते हैं। इस वर्ष पहला मुकाबला गणतं‍त्र दिवस वाले सप्ताह में हो रहा है।

ये दोनों फिल्में 26 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थीं, लेकिन अक्षय कुमार ने नया दांव खेलते हुए अपनी फिल्म को एक दिन पहले रिलीज करने की घोषणा की है। ‘पैडमैन’ अब 25 जनवरी को रिलीज होगी। इससे एक दिन पहले अक्षय को खुला मैदान मिल जाएगा।

यदि पैडमैन अच्‍छी फिल्म निकलती है तो माउथ पब्लिसिटी का फायदा भी फिल्म को मिलेगा। अक्षय ने यह चौंका देने वाला फैसला 4 जनवरी की रात को लिया और ट्विट कर इस बारे में फैंस को बताया।