Wednesday , November 19 2025 5:42 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अक्षय ने शुरु की इस फिल्म की शूटिंग, बताया- महत्वकांक्षी, जुनूनी और

अक्षय ने शुरु की इस फिल्म की शूटिंग, बताया- महत्वकांक्षी, जुनूनी और


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को ‘केसरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय ने कहा कि यह उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। फिल्म की पहली झलकी जारी करते हुए अक्षय ने ट्वीट किया, ‘‘यह साझा करते हुए गर्व और कृतज्ञता महसूस कर रहा हूं। वर्ष 2018 की शुरुआत ‘केसरी’ के साथ। मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म और जुनूनी है। हमेशा की तरह आपकी शुभकामनाएं चाहिए।’’

अक्षय कुमार और करण जौहर मिल कर फिल्म का निर्माण करेंगे। अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की कहानी पर आधारित होगी और 2019 में होली के मौके पर रिलीज की जाएगी। इसके निर्देशक अनुराग सिंह हैं। ‘केसरी’ की पहली झलकी में अक्षय संतरी पगड़ी और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।