लॉस एंजिलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए हर दिन सुबह में सौंदर्य संबंधी महंगे उत्पादों पर करीब 1,230 अमेरिकी डॉलर की रकम खर्च करती हैं।
यूएस मैगजीन के मुताबिक ‘‘कीपिंग अप विद द करदाशियंस’’ की स्टार ने अपनी सुबह की शुरूआत का ब्योरा दिया है। करदाशियां ने बताया कि वह हर दिन सुबह में ‘‘ला मेर’’ के चार उत्पादों का नियमित उपयोग करती हैं। ये उत्पाद क्रमश: ‘‘द परफैक्टिंग ट्रीटमेंट’’ :1.7 औंस के लिए 240 डॉलर:, ‘‘द कॉन्सन्ट्रेट’’ :1.7 औंस के लिए 440 डॉलर:, ‘‘द रिनीवल ऑल’’ :1 औंस के लिए 240 डॉलर: और ‘‘क्रीम दे ला मेर’’ :2 औंस के लिए 310 डॉलर: हैं। 35 वर्षीय अभिनेत्री की हर दिन की शुरूआत अपने चेहरे को किको’ज स्क्रब एंड पील वाइप्स से साफ करने से होती है जिसकी ब्रिटेन में खुदरा बाजार में कीमत छह पाउंड है।