Thursday , January 29 2026 2:10 AM
Home / Entertainment / Bollywood / गुस्से में नजर आए शाहरुख के लाडले, मम्मी गौरी ने शेयर की तस्वीर

गुस्से में नजर आए शाहरुख के लाडले, मम्मी गौरी ने शेयर की तस्वीर


बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम जितने क्यूट हैं उतने ही गुस्सैल भी हैं। उन्हें तस्वीरें खिचवाना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। हाल ही में गौरी खान ने सोसल साइट पर अबराम की एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है जिसमे वे खुश नहीं दिख रहें हैं।
इस तस्वीर में अबराम राइड करते हुए नजर आ रहें हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की टी शर्ट और रेट कलर की कैैप्री पहन रखी है जिसमें वह हमेशा की तरह क्यूट लग रहें हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन भी दिया है ‘ मेरा नाइट राइडर।’ अबराम खान की इस तस्वीर को उनकी मम्मी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।