Wednesday , November 19 2025 8:14 AM
Home / Entertainment / Bollywood / राजश्री प्रोडक्शन्स एक बार फिर पारिवारिक फिल्म लेकर है तैयार, जल्द होगी शूटिंग शुरु

राजश्री प्रोडक्शन्स एक बार फिर पारिवारिक फिल्म लेकर है तैयार, जल्द होगी शूटिंग शुरु


फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की फिल्म हो तो एक्टर के तौर पर सलमान खान का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। यह वही सूरज हैं जिन्होंने दबंग खान को प्रेम बनाया है। खबरों की मानें तो बड़जात्या अपनी नई फिल्म की कहानी लेकर एकदम तैयार हैं लेकिन इस बार उनके हीरो सलमान नहीं बल्कि कोई और होगा।

साल 2015 में राजश्री प्रोडक्शंस ने सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो बनाई। फिल्म ने 210 करोड़ 16 लाख रूपये की कमाई की जबकि सलमान और सूरज बड़जात्या इससे कहीं अधिक की उम्मीद कर रहे थे। उसके बाद से बड़े परदे से दूर रहे सूरज अब अपनी नई फिल्म प्लान कर रहे हैं। ख़बर है कि उनकी अगली फिल्म की कहानी तैयार हो गई है। हालांकि स्टोरी को लेकर कोई खुसाला तो नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार की कहानी चार अलग अलग किरदारों पर आधारित होगी।

ये इन चारों के रिश्तों की कहानी और सभी किरदार बराबरी का रोल निभाएंगे। जानकारी ये भी है कि इस बार फिल्म को सूरज निर्देशित नहीं करेंगे बल्कि उनके असिस्टेंट डायरेक्टर को ये कमान सौंपी जायेगी, जिन्होंने प्रेम रतन धन पायो में काम किया था।