Thursday , January 29 2026 6:56 AM
Home / Entertainment / Bollywood / रेड कारपेट पर इन एक्ट्रैस ने बिखेरा अपने हुस्न का जलबा

रेड कारपेट पर इन एक्ट्रैस ने बिखेरा अपने हुस्न का जलबा


बीते दिनों मुंबई में नायिका फैमिना ब्यूटी अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया। अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेट पर जिस स्टाइल में रेखा और ऐश्वर्या राय ने कदम रखा सभी की निगाहें उनपर आकर टिक गईं। दोनों की अदाएं पूरी महफिल लूटकर ले गई।
रेखा जहां गोल्डन कलर की साड़ी में ग्लैमरस लुक में स्पॉट हुई तो वहीं ऐश्वर्या राय ब्लैक और ऑफ व्हाइट कलर की स्टाइलिश गाउन में नजर आईं।
उन्होंने बाल खुले रखे थे और रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कम्पलीट किया था। उन्होंने फोटोग्राफर्स को अलग-अलग पोज दिए।
बता दें इस फंक्शन में बड़ी-बडी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई। हर किसी ने अपने-अपने जलवे बिखेरे।
इस अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय, रेखा, मलाइला अरोड़ा, अदा शर्मा, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, पूजा चोपड़ा, एवलिन शर्मा, कियारा अडवाणी, नुसरत भरूचा, अदा शर्मा, सुरविन चावला, तनिषा मुखर्जी, शिबानी डांडेकर के अलावा कार्तिक आर्यन, अक्षय ओबेरॉय, मसाबा गुप्ता आदि सेलेब्स नजर आए।