Sunday , September 8 2024 11:41 AM
Home / News / 5 अगस्त से हमेशा के लिए बंद हो जाएगा Yahoo का 18 साल पुराना मैसेंजर एप

5 अगस्त से हमेशा के लिए बंद हो जाएगा Yahoo का 18 साल पुराना मैसेंजर एप

yahoo-1452145565
न्यूयॉर्क। याहू ने अपने 18 साल पुराने मैसेंजर एप को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने यूजर्स को 5 अगस्त से पहले पुराने याहू मैसेंजर एप को अपडेट करने के लिए कहा है। 5 अगस्त से याहू पॉपुलर इंस्टैट मैसेंजर के पुराने वर्जन को बंद कर देगा। याहू ने पिछले साल दिसंबर में ही मैसेंजर का नया वर्जन लांच किया था।

आप याहू के मैसेंजर एप को गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे एप्स से प्रतिस्पर्धा के चलते याहू अपने मैसेंजर में बेहतर बदलाव और नए फीचर एड करेगा। कंपनी ने ये पहले ही बता दिया है कि याहू मैसेंजर विंडोज और Mac पर उपलब्ध होगा।

याहू के चीफ आर्किटेक्ट एमोट्ज माइमोन ने बताया कि कंपनी ने पहले ही अपने नए प्लान की ऑउटलाइन बना रखी है, जिससे वो अपने 1 बिलियन यूजर्स को याहू मैसेंजर में बेहतर बदलाव करके देंगे। यही नहीं, एमोट्ज ने ये भी कहा कि याहू मैसेंजर की लेगसी बरकरार रहेगी बस उसे एक ब्रैंड न्यू डिजाइन में पेश किया जाएगा।