
बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक एक्ट्रैस कंगना रनौत हमेशा किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती ही हैं। ऋतिक रोशन विवाद को अब लगभग एक साल हो चुका है। अब जिन खबरों को लेकर बाजार गर्म है वह है कंगना के राजनीति में आने की खबर। एक प्रोग्राम में पहुंचीं कंगना से जब पॉलिटिक्स में आने को लेकर सवाल किया गया तो कंगना ने बड़ी ही बेबाकी से इसका जवाब दिया।
कंगना ने हाल ही में प्रोग्राम के दौरान कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की फैन हैं। इसके साथ कंगना ने कहा कि मैं एक महिला हूं और हमें सही रोल मॉडल की जरूरत है। कंगना ने कहा कि, ‘हमारे पास जो पीएम है अगर वो एक चायवाला है तो यह उसकी जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है’।
इस दौरान कंगना ने कई मुद्दो पर बात की. कंगना ने यहां कहा कि, ‘मैं राष्ट्रवादी हूं और एक प्रतिनिधी के तौर पर मेरी खुद की प्रगति देश के विकास से जुड़ी हुई है। मैं धर्म में विश्वास नहीं रखती और खुद को सिर्फ भारतीय मानती हूं। मैं भारतीय हूं और भारत में पैदा हुई हूं। मेरी इसके अलावा कोई पहचान नहीं है’। कंगना ने इसके बाद कहा कि ‘मैं पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हूं। एक महिला होने के नाते मुझे लगता है कि हमें एक सही मॉडल की जरूरत है और मुझे लगता है कि वह एक अच्छे रोल मॉडल हैं’।
साथ ही में उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीति में आने में कोई परहेज़ नहीं है बशर्ते उन्हें पॉलिटिक्स में आने के बाद उनकी मर्ज़ी से बोलने और कपड़े पहनने का हक़ हो।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website