
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर पर मैच जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की, लेकिन इस दौरान उनसे एक छोटी सी गलती हो गई। मिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘शानदार मैच भारत को 2 ओवर में जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी और कार्तिक ने कमाल की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, टीम को बहुत-बहुत बधाई। इसी दौरान अमिताभ से एक बड़ी गलती हो गई जिसके लिए उन्होंने दिनेश कार्तिक से माफी मांगी।
अमिताभ ने कुछ देर बाद ही अपनी गलती सुधारते हुए एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘दिनेश कार्तिक से माफी चाहूंगा। दरअसल, दो ओवर में भारत को 34 रन की जरूरत थी 24 नहीं।’ बिग बी के इस तरह माफी मांगने से वह चर्चा में आ गए।
बता दें कि अमिताभ ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। यही नहीं वह लगातार अपने फैंस को रिप्लाई भी करते हैं। इन दिनों अमिताभ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने इस क्रिकेटर से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website