
बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर इरफान खान स्टारर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के गाने ‘बेवफा ब्यूटी’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। 90 के दशक में उर्मिला लोगों के दिलों पर राज कर रही थीं और फैन्स के लिए स्टाइल आइकन भी थीं। उर्मिला ने ‘रंगीला’, ‘दौर’ और ‘जुदाई’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘कौन’, ‘पिंजर’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में भी शानदार ऐक्टिंग की थी। अब वह इस गाने के साथ पर्दे पर वापस आ रही हैं।
फिल्मों में अपने सफर को याद करते हुए उर्मिला ने कहा कि रूपया कमाना कभी उनके एजेंडे में शामिल नहीं रहा और उनका लक्ष्य ऐसी फिल्में चुनने का था जिनसे उनकी अभिनय क्षमता निखर कर सामने आ सके।
उर्मिला ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘एक स्टार होने का मतलब होता है कि जैसी भूमिका आप करना चाहते है वैसी आपको मिले।’
उन्होंने कहा, ‘कलाकार होने के नाते हम जोखिम लेते हैं और मैंने चुनौतियां ली। मैंने जोखिम लिया और मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’
बता दें 44 साल की उर्मिला इरफान खान अभिनित ‘ब्लैकमेल’ फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / उर्मिला का खुलासा, कहा- ‘मैंने ऐसा रिस्क लिया जिसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ी’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website