Thursday , January 29 2026 5:19 AM
Home / Entertainment / Bollywood / REPUBLIC DAY पर आ रहे हैं सलमान, ‘दबंग 3’ के रूप में

REPUBLIC DAY पर आ रहे हैं सलमान, ‘दबंग 3’ के रूप में


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस के लिए एक खूशखबरी है। रिपॉर्ट के मुताबिक सलमान और फिल्म ‘रेस 3’ की टीम 4 अप्रैल तक मुंबई लौटेगी जिसके बाद प्रभुदेवा ‘दबंग 3’ की स्क्रिप्ट को लेकर सलमान के साथ मीटिंग करेंगे और उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट से रू-ब-रू कराएंगे। सलमान इन दिनों ‘रेस 3’ में व्यस्त हैं। वे चाहते हैं कि रेस 3 के अलावा उनकी फिल्म ‘दबंग 3’ जल्दी से रिलीज हो। खबरें है कि ये फिल्म 26 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। वहीं सोनाक्षी सिन्हा को लेकर खबरें है कि वह पहले ही दबंग सीरीज का हिस्सा बन चुकी हैं, दबंग 3 में एक और अदाकारा के जुड़ने की खबर आ रही है। वह है टीवी एक्ट्रैस मौनी रॉय।

हाल ही में फिल्म अभिनेता-निर्माता अरबाज खान ने बताया था कि उनकी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग वर्ष 2018 के मध्य में शुरू होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि इस फिल्म को उनके काफी समय, प्रयास और एकाग्रता की जरूरत है। अरबाज मंगलवार को ‘मीटू’ नामक शॉर्ट फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका प्रोडक्शन बैनर डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए सामग्री बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा? इस पर अरबाज ने कहा, ‘फिलहाल, मेरा ध्यान मेरे प्रोडक्शन और मेरी अगली फिल्म पर है, क्योंकि जब मैं किसी परियोजना में शामिल होता हूं मुझे उसके लिए थोड़ा समय चाहिए होता है और मैं व्यक्तिगत रूप से उसमें शामिल होता हूं। इसलिए आगामी फिल्म बनने के बाद मेरी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सामग्री बनाने की योजना है, चाहे वह वेब श्रृंखला हो या लघु फिल्में। सभी विकल्प खुले हैं। निर्माता होने के नाते मैं काफी चीजें करना चाहता हूं।’