Tuesday , October 14 2025 11:25 PM
Home / Off- Beat / इस वजह से था परेशान, कर ली पिज्जा से शादी, तस्वीरे देख होंगे हैरान

इस वजह से था परेशान, कर ली पिज्जा से शादी, तस्वीरे देख होंगे हैरान


गर्लफैंड से प्यार में धोखा खाया इंसान या तो दूसरी लड़की ढूंढ लेता है या सच्चा प्यार न मिलने पर कभी प्यार और शादी न करने की सोचता है लेकिन रूस के एक व्यक्ति ने सच्चा प्यार न मिलने पर एेसा अजीब फैसला लिया कि लोग दंग रह गए। घटना भले ही अजीब लगे लेकिन सच है।
मिरर डॉट यूके में छपी खबर के मुताबिक, एक आदमी को जब सच्चा प्यार नहीं मिला और वह थक गया तो उसने अपने फेवरिट फूड पिज्जा से शादी रचा ली। इस शख्स ने कहा कि पिज्जा न तो आपको रिजेक्ट करेगा और न ही आपको धोखा देगा।
रूस के इस व्यक्ति का कहना है कि उसके सभी दोस्त अपने रिलेशनशिप स्टेटस से परेशान थे। तब उसको लगा कि इंसानों का प्यार स्थाई नहीं होता, इसीलिए उसने पिज्जा से शादी रचा ली। इस अनोखी शादी को रूस के अधिकारियों ने रजिस्टर करने की परमिशन नहीं दी। साथ ही, चर्च के पादरी ने भी उसके शादी के इस ऑफर को स्वीकारा नहीं।