
बीजिंग: आमतौर पर व्यक्ति के शरीर में दो किडनियां होती है । लेकिन चीन में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है । शायद आपको इस बात पर यकीन ना हो लेकिन ये बात सच है। चीन के गिजहाओं प्रांत में रहने वाले वांग काएलियान(28) नाम के शख्स के पेट में 4 किडनियां मिली हैं । दरअसल वांग को ये बात तब पता चली जब उसके पेट में काफी तेज दर्द होने लगा और उसे चलने फिरने में भी परेशानी होने लगी ।
बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों की जांच में जो नतीजा सामने आया वो वाकई हैरान कर देने वाला था । वांग के पेट में 4 किडनियां थी जिसमें से एक में इन्फेक्शन होने के कारण उसके पेट में दर्द होना शुरु हो गया था। डॉक्टरों को सर्जरी कर उसकी इन्फेक्टेड किडनी को रिमूव करना पड़ा । डॉक्टरों का कहना है कि वांग की हालत में अब तेजी से सुधार हो रहा है । आश्चर्य की बात यह है कि वांग को अब तक इन दो अतिरिक्त किडनी की वजह से कोई समस्या ही पैदा नहीं हुई । ऊधर वांग की फैमिली का कहना है कि वांग बचपन से ही काफी ऊर्जावान और स्वस्थ था और उसके शरीर में इन अतिरिक्त किडनियों की बात अब सामने आई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website