Thursday , January 29 2026 11:25 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ये हैं बॉलीवुड की 5 अपकमिंग मेगा बजट फिल्में, जिनके रिलीज का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

ये हैं बॉलीवुड की 5 अपकमिंग मेगा बजट फिल्में, जिनके रिलीज का फैंस को है बेसब्री से इंतजार


बॉलीवुड में एक दौर था जब फिल्में इतनी मंहगी नहीं बना करती थीं जितना की आज की फिल्मों पर पैसा खर्च किया जा रहा है। तभी लोगों में एेसी फिल्मों को देखने का उत्साह बढ़ा है कि कौन सी फिल्म पहली देखी जाए। हमारी बॉलीवुड में एेसी ही 6 मेगा बजट फिल्में रिलीज होने वाली जिसका लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
इस कड़ी में सबसे पहले हम बात करते हैं “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” की जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 7 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में दो फेमस एक्टर्स अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का बजट 150 से 175 करोड़ रुपये है।
रेस 3
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म “रेस 3” अगले महीने 15 जून को रिलीज होने वाली है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें तकरीबन 105 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म में सलमान के अलावा बॉबी देओल, शाकिब सलीम, मोनी रॉय, अनिल कपूर, डेजी शाह और जैकलीन फर्नाडिस नजर आएंगे। फिल्म को कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसुजा कर रहे हैं।
कलंक
फिल्म मेकर करण जौहर की बड़े बजट की फिल्म “कलंक” 2019 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए 21 साल बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बात करें फिल्म के बजट की तो फिल्म का बजट तकरीबन 75 करोड़ रुपये है।
2.0
बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाले एक्टर रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 की जिसकी साल 2019 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का बजट सबसे ज्यादा 450 करोड़ रुपये है।
मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंगफिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग को लेकर काफी बिजी हैं। अक्सर शूटिंग के दौरान सेट से उनके झांसी लुक की तस्वीरें वायरल होती रहती हैँ। फिल्म का बजट 60 से 70 करोड़ रुपये है। फिल्म 27 अप्रैल 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।