Wednesday , October 15 2025 2:29 AM
Home / Off- Beat / बच्ची को बचाने के लिए अजनबी ने दांव पर लगा दी जान

बच्ची को बचाने के लिए अजनबी ने दांव पर लगा दी जान


बीजिंगः चीन में एक अंजान बच्ची की जान बचाने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी जान दांव पर लगा दी। जिस तरह से इस व्यक्ति ने बच्ची की जान बचाई है, उसे देखकर हर कोई इस की इंसानियत का मुरीद हो रहा है। दरअसल यह व्यक्ति बच्ची को बचाने के लिए तेज रफ्तार से दौड़ते ई-रिक्शा के आगे कूद गया। इस घटना के विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

मामला मध्य चीन के लंकाओ काउंटी का है। यहां19 मई को सड़क किनारे एक बेकाबू ई-रिक्शा दौड़ता दिखा जिस पर एक बच्ची लटकी हुई थी। बच्ची ने अक्सेलरेटर को पकड़ा हुआ था। इसी वजह से ई-रिक्शा की रफ्तार कम नहीं हो रही थी। इस दृश्य को देखकर युआन शुहाओ नाम के एक व्यक्ति ने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्ची को बचाने के लिए ई-रिक्शा के आगे कूद गया।

शुहाओ की यह कोशिश कामयाब हुई और झटके के साथ बच्ची ई-रिक्शा से अलग हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में बच्ची को चोट नहीं आई, मगर शुहाओ के तीन दांत टूट गए और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं।