प्योंगयांग: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश में गरीबी खत्म करने के लिए एक जबरदस्त प्लान बनाया है । किम जोंग उन अपने देश में 200 दिनों के भीतर गरीबी खत्म करना चाहता है जिसके तहत देश भर की फैक्ट्रियों में मजदूरों से जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है ।
नॉर्थ कोरिया को डेवलप करने के लिए किम की इस कोशिश को उसके 5 ईयर इकोनॉमिक प्लान का हिस्सा माना जा रहा है । बता दें कि न्यूक्लियर प्रोग्राम के चलते नॉर्थ कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय पाबंदी लगने के कारण इस देश की इकोनॉमी पर काफी असर पड़ा है । हाल ही में नॉर्थ कोरिया में वूंसन की एक फैक्ट्री की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वर्कर्स काम करते दिखाई दे रहे हैं ।
हालांकि इस फैक्ट्री के वर्कर्स को 700 जोड़ी जूते हर दिन बनाने के लिए कहा गया है ,लेकिन वर्कर्स अपनी बेसिक जरूरत पूरी करना चाहते हैं । ऊधर सरकार का कहना है कि फैक्ट्री अपना टारगेट बढ़ाती है, तो वर्कर्स को बोनस भी दिया जा सकता है ।