Wednesday , October 15 2025 6:51 AM
Home / Off- Beat / गर्दन कटने के बाद भी सांप ने मारा डंक, हैरान कर देगी आपको ये कहानी

गर्दन कटने के बाद भी सांप ने मारा डंक, हैरान कर देगी आपको ये कहानी


अमेरिका में सांप के काटने का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह कुछ पल के लिए हैरान रह गया है। दरअसल, महिला जेनिफर को अपने गार्डन में पानी डाल रही थी। अचानक से घास में करीब चार फीट लंबा सांप दिखाई दिया। महिला ने डरकर अपने पति को बुलाया। उसने तुरंत वहां पहुंचकर कुल्हाड़ी उठाई और सांप पर वार कर उसको काट दिया। इसके बाद उसने मरे हुए सांप को उठाकर फेंकने की कोशिश की। तभी सांप के कटे हुए सिर के हिस्से ने उसके हाथ पर काट लिया।

सांप ने काफी ज्यादा जहर उसके हाथ में छोड़ा था, जो बहुत तेजी से असर कर रहा था। महिला के पति को दौरे शुरू हो गए थे और उसके आंखों की रोशनी भी जाने लगी थी। यही नहीं उसे ऐसा महसूस हो रहा था कि अंदरूनी रूप से ब्लीडिंग भी शुरू हो गई है।इसके बाद महिला ने इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल किया। पीड़ित को एयर एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसे एंटी—प्वाइजन दिया गया।