Wednesday , October 15 2025 8:12 AM
Home / Off- Beat / शेर से भिड़े 3 रेसलर्स

शेर से भिड़े 3 रेसलर्स


टेक्सासः अक्सर लोगों ने रेसलर्स की फाइट देखी होगी लेकिन अगर शेर का मुकाबला किसी भारी भरकम शक्तिशाली रेसलर से हो तो कौन जीतेगा? यह ख्याल ही आपको रोमांचित कर देता है जिसमें फिल्मी हीरो अकेले ही शेर या चीते को गिरा देते हैं लेकिन वास्तविक जिंदगी में ऐसा नहीं है।
तीन साल के शेर के सामने तीन-तीन रेसलर भी कुछ नहीं कर सके और आखिरकार उनको मुकाबला छोड़ना पड़ गया। टेक्सास के जू में शेर और इन पहलवानों के बीच रस्साकसी करवाई गई जिसका एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला गया है। आप देख सकते हैं कि तीन-तीन रेसलर मिलकर भी शेर को एक कदम आगे टस से मस नहीं कर पाए।
इस वीडियो को सैन एन्टिनियो जू प्रशासन की ओर से फेसबुक पर शेयर किया गया है। जिसे देखकर लोगों ने उस शेर को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंनमेंट का खिताब दे दिया। शेर से मुकबला हारने के बाद एक रेसलर ने कहा कि वह (शेर) टस से मस नहीं हुआ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐस मुकाबले करवाने के पीछे शेर को उसकी ताकत को लेकर प्रोत्साहित करना था।