
बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर महनायक अमिताभ बच्चन को बेस्ट फ्रेंड बनाना चाहते हैं। रणबीर कपूर इन दिनों अमिताभ के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। रणबीर कपूर ने कहा कि फिल्म ‘ब्लैक’में पहली बार वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर पाये थे। हालांकि लोगों को पता नहीं चला था। रणबीर ने बताया कि अभी चार दिनों पहले ही दोनों ने साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए शूटिंग शुरू की है।
रणबीर कपूर ने कहा, मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था कि मैं अपने सामने देख रहा था कि अमिताभ बच्चन डायलॉग बोल रहे हैं और मुझे उनकी आंखों में आंखें डालकर डायलॉग बोलना था। मैंने उस दिन एक बात ठान ली है कि मैं इस फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन को बेस्ट फ्रेंड बनाने वाला हूं। जब तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी होगी तब तक मैं अमिताभ को अपना बेस्ट फ्रेंड बना लूंगा। मैं अमिताभ बच्चन को पटाने वाला हूं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है। मुझे तो लगता है कि उनके जैसा इंसान इस दुनिया में नहीं है। आज भी जिस तरीके से वह काम करते हैं, जिस तरह दिल लगाकर काम करते हैं और कभी ऐसी फीङ्क्षलग नहीं देते कि वह अमिताभ बच्चन हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website