
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब प्रोस्थेटिक मेकअप और भारी-भरकम कॉस्टयूम से राहत मिलने से बेहद खुश हैं। अमिताभ इन दिनों सुजॉय घोष की फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग ग्लासगो में कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीटर पर काले रंग के सूट में अपनी दो तस्वीरें साझा की।
इसके साथ अमिताभ ने लिखा, फिल्म रिलीज होने तक इसमें बंधा हुआ। यह जीवन की रचनात्मकता है। बदला हर दिन आगे बढ़ रही है। आखिरकार, भारी कॉस्टयूम से राहत मिली है। अमिताभ ने इससे पहले अपने ब्लॉग पर प्रोस्थेटिक मेकअप को ‘यातना’ के रूप में वर्णित किया था।
उन्होंने इससे पहले वर्ष 2009 की फिल्म ‘पा’ में प्रोजेरिया नामक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ति 12 वर्षीय बच्चे की तरह दिखने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप किया था। वह हाल ही में प्रदर्शित फिल्म‘102 नॉट आउट’में भी इस तरह के मेकअप में नजर आए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website