
अभिनेता सनी देओल का कहना है कि बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ से टक्कर से बचने के लिए फिल्म ‘ यमला पगला दीवाना : फिर से ’ की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।
फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, अब 31 अगस्त को रिलीज होगी। सनी ने एक बयान में कहा, ‘‘15 अगस्त को दो देशभक्ति वाली फिल्में ‘ गोल्ड ’ और ‘ सत्यमेव जयते’ रिलीज हो रही हैं, जो कि उस दिन के लिए उचित है। 24 अगस्त को हमारे पारिवारिक मित्र अनिल शर्मा के बेटे को लॉन्च किया जा रहा है, जिसके साथ हमारी शुभकामनाएं हैं। हमारी फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है और हमने ‘ यमला पगला दीवाना : फिर से ’ को 31 अगस्त 2018 को रिलीज करने का निर्णय लिया है।’’
बता दें कि यमला पगला दीवाना सीरीज की यह तीसरी फिल्म है। इसमें भी धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल तीनों नजर आएंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website