Thursday , January 29 2026 4:03 AM
Home / Entertainment / Bollywood / फिर साथ नजर आएंगे अजय देवगन और रणबीर, इस डायरेक्टर की अगली फिल्म में दिखेंगे

फिर साथ नजर आएंगे अजय देवगन और रणबीर, इस डायरेक्टर की अगली फिल्म में दिखेंगे


फिल्म निर्माता लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म में अभिनेता अजय देवगन और रणबीर कपूर साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2020 को प्रर्दिशत होगी।
खबरों के मुताबिक, ‘प्यार का पंचनामा’ बनाने वाले निर्देशक की इस फिल्म में अजय और रणबीर नजर आएंगे। इस फिल्म के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले ये दोनों अभिनेता प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ (2010) में एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म के अभिनेता और इससे जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में अभी बहुत ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है लेकिन खबर है कि यह फिल्म पिता – पुत्र के रिश्ते पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग 2019 में मध्य से शुरू होगी।