नई दिल्ली: इंडोनेशिया का रहने वाला 10 साल का आर्य परमाना दुनिया का सबसे मोटा बच्चा है, जिसका वजन 192 किलो है। अपने वजन की वजह से आर्य को अपने साइज के कपड़े भी नहीं मिल पाते, इसलिए उसे एक कपड़े को ही लपेटकर रहना पड़ता है। आर्य का नाम दुनिया के सबसे मोटे बच्चे के रूप में सामने आने के बाद उसके माता-पिता उसके स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हो गए है। अब वे उसे एक क्रैश डाइट देते है, जिससे उसका वजन और ना बढ़े। उन्हें डर है कि अपने बेटे के इस बढ़े वजन की वजह से वह उसे खो ना बैठे।
अपने मोटापे की वजह से आर्य ने स्कूल भी जाना छोड़ दिया था, क्योंकि वह पैदल चलकर स्कूल जाने की हालत में नहीं था। आर्य की मां का कहना है कि उनके बेटे की डाइट बहुत ज्यादा है और वह एक टाइम पर दो वयस्क लोगों जितना खाना खा जाता है। आर्य के पिता एक गरीब किसान है। वे इलाज के लिए उसे कई डाक्टरों के पास लेकर गए, लेकिन आर्य का बढ़ता वजन डॉक्टरों के लिए भी एक सवाल ही बनकर रह गया। पैसे की कमी की वजह से आर्य के पिता बेटे का अच्छा इलाज करवाने में असमर्थ है। अब तो उन्हें किसी से मदद की ही उम्मीद है।