
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि देश में किसी विशेष समुदाय को निशाना बनता देखना ‘‘काफी निराशाजनक’’ है। तापसी की आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ एक मुस्लिम परिवार की कहानी है जिसे एक आंतकवादी साजिश के आरोप में पकड़ा जाता है।
अदाकारा का कहना है कि समुदाय के खिलाफ भेदभाव होता देख ही वह इस फिल्म का हिस्सा बनीं। देश में राजनीतिक माहौल और समुदाय को निशाना बनाए जाने का हवाला देते हुए पन्नू ने कहा, ‘यह काफी निराशाजनक है, मैं अपनी खुद की जिंदगी से आपको एक उदाहरण देती हूं। मेरा प्रबंधक, मेरा चालक, मेरे घर में काम करने वाले लोग सभी मुसलमान हैं।’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जिंदगी वहीं चलाते हैं। एक विशेष समुदाय को निशाना बनता देखना निराशाजनक है।’’ अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुल्क’ अदालत की कार्यवाही पर आधारित एक कहानी है। फिल्म में ऋषिी कपूर, नीना गुप्ता, रजत कपूर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और आशुतोष राणा जैसे सितारें भी हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ यह (भेदभाव) मेरे लिए फिल्म करने का एक बड़ा कारण था। मुझे लगता है कि अगर किसी को इसके लिए आवाज उठानी होगी, तो वह शख्स में होना चाहूंगी।’ ये फिल्म 3 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website