
बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम का कहना है कि वह अब असफलता से नही डरते हैं। जॉन अब्राहम का कहना है कि जब तक वह प्रोड्यूसर नहीं बने थे फेलियर से डरते थे, लेकिन जबसे वह खुद निर्माता बन गए हैं एक अलग तरह का साहस आ गया है। जॉन की मानें तो वह पहले ज्यादा हिम्मतवाले हो गए हैं।
जॉन अब्राहम ने कहा, मैंने सब तरह के किरदार और फिल्मों में काम कर लिया हैं। वॉटर, काबुल एक्सप्रेस, नो स्मोकिंग, गरम मसाला, हॉउसफुल, देसी बॉयज, वेलकम बैक, जिंदा, टैक्सी 9211, न्यू यॉर्क, परमाणु, मद्रास कैफे जैसी तमाम अलग-अलग तरह के किरदार और जॉनर की फिल्में। मैं चाहता हूं कि एक ऐक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते मैं और भी ज्यादा अलग-अलग कॉन्टेंट क्रिएट करूं, ताकि लोग हमसे अच्छे कॉन्टेंट की उम्मीद करते रहें।
जॉन अब्राहम ने कहा, निर्माता बनने के बाद एक अलग तरह का साहस आ गया है। अब पहले से ज्यादा हिम्मत आ गई है। अब मुझे फेलियर से कोई डर नहीं लगता ,पहले बहुत डर लगता था क्योंकि दूसरों पर डिपेंड था। अब तो मैं खुद अपने लिए कॉन्टेंट बना सकता हूं और बना रहा हूं। मैं चाहता हूं कि ऐसा काम करूं कि कोई भी नया ऐक्टर हमारी फिल्म करने से पहले यह जरूर सोचे कि जॉन अब्राहम के प्रॉडक्शन हॉउस में काम करने से अच्छा कॉन्टेंट तो जरूर मिलेगा। मुझे फेल होने वाले किसी भी कलाकार या निर्देशक से डर नहीं लगता है वरना मैं मिलाप जवेरी, सुजीत सरकार, मिलन लुथरिया, अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर काम नहीं करता, इन सभी लोगों के साथ काम करके मैंने सफल फिल्में दी हैं, जब यह सभी लोग मेरे पास आए तो काम के मामले में किसी का बहुत अच्छा समय नहीं चल रहा था। मैं सिर्फ उन्ही डायरेक्टर्स के साथ काम नहीं करूंगा जो सफल हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website