सात साल की उम्र में बच्चे खिलौनों के साथ खेलते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बता रहे हैं जो अभी 7 साल का है और उसकी मासिक इनकम 6.87 करोड़ रुपया है।
दरअसल इस बच्चे रेयान के पैरेंट्स ने 2015 में यूट्यूब चैनल Ryan Toys Review बनाया था। किड्स सेक्शन में यह सबसे टॉप पर रहता है। इस चैनल पर रेयान कई तरह के खिलौनों के साथ खेलते हुए उनके बारे में बताता है। इन सभी वीडियोज को उसके पैरेंट्स ही शूट करते हैं। इस बच्चे का बोलने का अंदाज ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि सिर्फ 2015 में) शुरू हुए इस चैनल को एक करोड़ से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं। इस यूट्यूब चैनल पर रेयान खिलौनों और मिठाईयों व चॉकलेट का रिव्यू करता है। रेयान का पहला वायरल वीडियो जुलाई 2015 में पब्लिश हुआ था। इस वीडियो में रेयान खिलौने से भरे एक बॉक्स को खोलते दिखाई दिया थे।
वर्तमान में इस यूट्यूब चैनल से हर महीने लगभग $1million (£765,000) की कमाई होती है। साल में यह कमाई लगभग $11 million (£8.4 million) की औसत कमाई होती है। भारतीय रुपये में करीब 6.87 करोड़ महीने और 75.61 करोड़ रुपये सालाना कमाई होती है।
रेयान की कमाई देखकर उनकी मां जो कैमिस्ट्री टीचर थीं, ने अपना जॉब छोड़ दिया और अब वह फुलटाइम यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ाने का काम करती हैं। जून तक रेयान का यूट्यूब चैनल नंबर 1 पर था। रेयान के पिता सीन स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं। रेयान के वीडियोज व्यूवर में 45 फीसदी लोग अमेरिका और 6.6 फीसदी ब्रिटेन से हैं।