Wednesday , October 15 2025 12:05 AM
Home / Off- Beat / शादी के 40 साल बाद 68 की उम्र में हारीं तलाक का केस, कोर्ट ने कहा- इस मामले में संसद में बहस हो

शादी के 40 साल बाद 68 की उम्र में हारीं तलाक का केस, कोर्ट ने कहा- इस मामले में संसद में बहस हो


लंदन. ब्रिटेन में 68 साल की एक महिला तलाक का केस हार गईं। उन्होंने 2012 में कोर्ट में अर्जी लगाई थी। टिनी ओवंस ने 40 साल पहले 1978 में शादी की थी तब वे 28 साल की और उनके पति ह्यू ओवंस 40 साल के थे। टिनी की दलील थी कि वे शादीशुदा जिंदगी से कभी खुश नहीं रहीं। ओवंस ने भी टिनी पर शादी के बाद अफेयर में रहने का आरोप लगाया। हालांकि, वे तलाक नहीं चाहते थे। कोर्ट ने टिनी की दलील खरिज करते हुए उन्हें तलाक की मंजूरी नहीं दी।
टिनी का कहना था कि ह्यू के बर्ताव की वजह से उनके साथ रहना मुश्किल होता चला गया। हालांकि, केस दायर करने के 3 साल बाद, 2015 तक टिनी, ह्यू के साथ रहीं। ह्यू का आरोप था कि टिनी उनसे बोर हो गई थीं।
कोर्ट ने कहा- तलाक के लिए दो साल इंतजार करो : दरअसल, ब्रिटेन के कानून के मुताबिक अगर पति-पत्नी आपसी सहमति के बगैर पांच साल तक अलग रहें तभी उन्हें तलाक मिल सकता है। ऐसे में कोर्ट का कहना है कि उन्हें अभी 2020 तक इंतजार करना होगा या फिर संसद कानून में बदलाव करे।
इंग्लैंड और वेल्स में तलाक लेने का आधार
1. व्यभिचार
2. अकारण खराब बर्ताव
3. पति-पत्नी दो साल से अलग रह रहे हों और तलाक के लिए राजी हों
4. पति या पत्नी आपसी रजामंदी के बिना 5 साल से अलग रह रहे हों (टिनी और ह्यू के मामले में तलाक का यही आधार बनता है)