Wednesday , October 15 2025 3:15 AM
Home / Off- Beat / चमत्कारः सड़क हादसे में गर्भवती की मौत, पेट फटने से बाहर निकली बच्ची मिली सुरक्षित

चमत्कारः सड़क हादसे में गर्भवती की मौत, पेट फटने से बाहर निकली बच्ची मिली सुरक्षित


साओ पाउलोः ‘जाको राखे साईयां मार सके न कोय’ कहावत उस समय बिल्कुल सही साबित हुई जब ब्राजील में हुए एक हादसे दौरान एक अप्रत्याशित घटना हुई। शनिवार को लकड़ी की बल्लियां ले जा रहा एक ट्रक साओ पाउलो और क्यूरिटिबा के बीच पलट गया। ट्रक में एक गर्भवती महिला लिफ्ट लेकर बैठी थी।
हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, वहीं, महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची और बल्लियां हटाने लगी तो उसके नीचे दबा महिला का शव मिला। उसका पेट फटा हुआ था। उससे थोड़ी दूर घास पर नवजात बच्ची रोती मिली। उसकी गर्भनाल भी लकड़ी के नीचे दबकर कट गई थी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर बच्ची को अस्पताल भेजा।
अस्पताल ने बच्ची को ‘गियोवान्ना’ नाम दिया है, जिसका अर्थ होता है- भगवान द्वारा बचाया गया। बच्चे के घरवालों को ढूंढा जा रहा है। अगर जल्द परिजन नहीं मिले तो बच्ची को अनाथालय को साैंप दिया जाएगा।