Thursday , January 29 2026 10:50 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अपनी फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार ने क्या कहा, जानें

अपनी फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार ने क्या कहा, जानें


बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार कहानियों पर आधारित फिल्मों का चयन करते हैं। अक्षय इन दिनों सोशल ड्रामा पर अधारित ‘रुस्तम‘ ,‘एयरलिफ्ट‘, ‘पैडमैन‘, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’और अब ‘गोल्ड‘, जैसी फिल्में कर रहे हैं। पहले अक्षय ज्यादातर ऐक्शन और कॉमिडी रोल्स करते दिखते थे, लेकिन अब उनकी ज्यादातर फिल्में सोशल ड्रामा होती हैं।
इस तरह की फिल्मों को चुनने पर जब अक्षय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सोच-समझकर फैसला नहीं लिया। अक्षय ने कहा, मैं कई तरह की फिल्में करता हूं और सभी किरदार मेरे दिल के करीब हैं। यही वजह है कि मैं फिल्में कर रहा हूं। एक फिल्म को करने के पीछे कोई एक वजह नहीं है। चाहे एयरलिफ्ट हो, टॉयलेट हो, पैडमैन या फिर गोल्ड। इन सभी की कहानियां मुझे बहुत पसंद हैं। मैं अभी हाउसफुल-4 की शूटिंग कर रहा हूं, जो किसी तरह का सोशल मेसेज नहीं देने वाली। इसका सिर्फ एक ही मेसेज होगा कि आप बस हंसते जाएं। मैं एक और फिल्म गुड न्यूज कर रहा हूं उसका और मेरी बाकी अपकमिंग फिल्मों का सोशल मेसेज से कोई लेना-देना नहीं है। तो मैं कह सकता हूं कि मैंने कभी सोशल मेसेज देने के इरादे से फिल्मों का चयन सोच समझकर नहीं किया।