Wednesday , October 15 2025 5:24 AM
Home / Off- Beat / धड़ से अलग कर दिया सांप का सिर . फिर भी डस लिया

धड़ से अलग कर दिया सांप का सिर . फिर भी डस लिया


टैक्‍सासः अमरीका के टैक्‍सास में सांप के डसने की अजीब घटना सामने आई है। क्‍सास के कार्पस क्रिस्टिी मे मिलो सटक्‍लीफ अपनी पत्‍नी के साथ यार्ड में थे तभी वहां सांप आ गया। उन्‍होंने एक फावड़ा उठाया और सांप पर दे मारा। सांप का सिर बाकी शरीर से अलग हो गया। तब लगा कि सांप मर जाएगा लेकिन जब वे सांप का सिर पकड़ने गए तो उसने अपने दोनों नुकीले दांत गड़ा दिए।
सर्प विशेषज्ञ डॉक्‍टर कीथ बोएसेन ने बताया कि जब किसी सांप का सिर कट जाता है तो भी वे काट सकते हैं।हालांकि ऐसे में उनके भीतर ज़हर को कंट्रोल करने की क्षमता खत्‍म हो जाती है, नतीजतन वे सहज रूप से अपनी मर्जी के अनुसार ज़हर छोड़ सकते हैं।