Tuesday , October 14 2025 11:18 PM
Home / News / ऑस्ट्रेलिया चुनाव में नतीजा अस्पष्ट , संसद – सांसत में

ऑस्ट्रेलिया चुनाव में नतीजा अस्पष्ट , संसद – सांसत में

r0_0_620_348_w1200_h678_fmaxऑस्ट्रेलिया में संघीय चुनावों में निचले सदन की 150 सीटों में से 12 सीटों के नतीजे मंगलवार को पोस्टल और ग़ैरहाज़िर मतदाताओं के वोटों की गिनती के बाद साफ़ हो पाएंगे.
फ़िलहाल ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के मुताबिक लेबर पार्टी को 71 और सत्ताधारी लिबरल नेशनल गठबंधन को 67 सीटें मिली हैं.
अब तक के नतीजों में स्वतंत्र उम्मीदवारों और छोटी पार्टियों के वोट शेयर में अहम बढ़ोतरी हुई है.
प्रधानमंत्री माल्कम टर्नबुल ने कहा रविवार को कहा कि उन्हें फिर से सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 76 सीटें मिल जाएंगी. उम्मीद की जा रही है कि पोस्टल वोट उन्हीं की झोली में जाएंगे.
विश्लेषकों का कहना है कि माल्कम टर्नबुल का गठबंधन सरकार बनाने के लिए ज़रूरी आंकड़े के करीब पहुंच सकता है और किसी अन्य पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिखता, जिससे त्रिशंकु संसद की संभावना है.
त्रिशंकु संसद की स्थिति में माल्कम टर्नबुल और लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन के पास स्वतंत्र उम्मीदवारों और छोटी पार्टियों को अपने पाले में लाकर चुनाव जीतने का मौका होगा.
ऑस्ट्रेलिया में वोटिंग अनिवार्य है और वोटर वैकल्पिक वोट प्रणाली के मुताबिक उम्मीदवारों को अपनी पसंद के हिसाब से वरीयता दे सकते हैं.
हाउस ऑफ़ रिप्रेज़न्टेटिव्स की 150 सीटों और ऊपरी सदन सीनेट की 76 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *