Wednesday , October 15 2025 12:19 AM
Home / Off- Beat / 7 माह की इस बच्ची ने बनाया लोगों को अपना दीवाना

7 माह की इस बच्ची ने बनाया लोगों को अपना दीवाना


बच्चे की क्यूटनेस को देखते हुए हर कोई खुश हो जाता है। इनकी मासूमियत को देखते हुए बड़े भी उनके साथ मस्ती करने लगते हैं। इन दिनों जापान की एक 7 माह की बच्ची भी अपनी क्यूटनेस और बालों की वजह से इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। इस लड़की के बाल इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि कोई भी उसे देखकर उनका फैन हो जाता है।
इस बच्ची का नाम चांको बताया जा रहा है। जो जापान में पिछली साल दिसंबर में जापान में पैदा हुई बताई जा रही है। इस बच्ची के बाल जन्म के समय से ही घने थे। बाद में इसके बाल तेजी ले घने होते जा रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर भी इस बच्ची के करीब 70 हजार फोलोवर्स हैं। इस खास वजह के कारण ही उसके इस्टाग्राम अकाउंट पर ‘hair diary’ का लेबल लगा है। जिस पर लोग अच्छे कमेंट भी देते हैं। कुछ तस्वीरों में तो यह इतनी ज्यादा क्यूट लग रही है कि कुछ पर तो लोगों ने 10 हजार से भी ज्यादा लाइक किए हैं।