Thursday , July 31 2025 10:23 AM
Home / Sports / BCCI की बैठक में कुछ ऐसे दिखे धोनी और कोहली

BCCI की बैठक में कुछ ऐसे दिखे धोनी और कोहली

bccimeeting-ll
बेंगलुरु: भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और ‘ए’ टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ बीते रविवार को भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने 2016-17 सत्र में भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने के लिए लंबी चर्चा की। बैठक में मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्त्ता संदीप पाटिल, महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) एमवी श्रीधर, एनसीए के बल्लेबाजी कोच डब्ल्यूवी रमन और स्पिन गेंदबाजी कोच नरेंद्र हिरवानी, जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद और फिजियो एंड्रयू लीपस ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में घरेलू क्रिकेट ढांचे, भारत ‘ए’ के दौरों, चोट प्रबंधन और खिलाड़ियों पर काम के बोझ के अलावा भारतीय क्रिकेट के बेंच स्ट्रैंथ को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई। सीमित ओवरों के कप्तान धोनी ने बेंच स्ट्रेंथ के आकलन को लेकर अपनी बात रखी क्योंकि उन्होंने हाल में जिंबाब्वे दौरे पर ऐसी टीम की अगुवाई की थी जिसमें अधिकांश ‘ए’ टीम के खिलाड़ी थे। सूत्रों के मुताबिक तेज गेंदबाजों का पूल बनाने पर भी चर्चा की गई जिन्होंने आगामी लंबे और कड़े सत्र को देखते हुए रोटेट किया जा सके।

ए’ टीम को अगस्त में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और यह टीम का महत्वपूर्ण दौरा होगा जिससे टेस्ट कप्तान कोहली और कोच कुंबले को यह परखने का मौका मिलेगा कि चोट या फार्म गंवाने की स्थिति में संभावित विकल्प क्या होंगे। इस बैठक से पहले भारतीय टीम ने मैच स्थिति सत्र में हिस्सा लिया जहां टीम के सभी सदस्य टेस्ट मैच जैसी स्थिति में सफेद कपड़ों में पहुंचे। वहीं कोहली और धोनी के बीच भी सब सामान्य दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *