Thursday , January 29 2026 3:29 AM
Home / Entertainment / Bollywood / आमिर ने इस फिल्म के लिए सान्या मल्होत्रा को दी शुभकामनाएं

आमिर ने इस फिल्म के लिए सान्या मल्होत्रा को दी शुभकामनाएं


सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘दंगल’ की अपनी सह-कलाकार सान्या मल्होत्रा को उनकी आगामी फिल्म ‘पटाखा’ के लिए शुभकामनाएं दी है।
आमिर ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘ट्रेलर बेहद पसंद आया सान्या! ‘दंगल’ के बाद आपकी पहली फिल्म। शुभकामनाएं।’’
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विशाल भारद्वाज निर्देशित हास्य से भरपूर फिल्म ‘पटाखा’ दो बहनों बडक़ी और छुटकी के बारे में है।
फिल्म की कहानी जाने-माने लेखक चरण सिंह पथिक की एक लघु कथा पर आधारित है।
फिल्म में लोकप्रिय हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर, अभिनेत्री राधिका मदान और अभिनेता विजय राज भी हैं। ‘पटाखा’ 28 सिंतबर को रिलीज होगी।