
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने काफी अरसे के बाद फिल्म रेस-3 से वापसी की है। बॉबी देओल फिल्मों में दमदार और सशक्त भूमिका निभाना चाहते हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
चर्चा है कि बॉबी जल्द ही सलमान की एक और फिल्म में आ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘सलमान खान मेरे बड़े भाई के समान ही हैं। वह आज भी मुझसे कभी-कभी फोन पर बात करते हैं। इसके अलावा वह कभी-कभी मेरे जिम ट्रेनर को भी कॉल कर मेरे बारे में पूछते हैं कि बॉबी देओल ठीक से जिम आ रहा है या नहीं।
बॉबी ने कहा कि वह फिल्मों में अब सिर्फ मुख्य भूमिकाओं में ही काम नहीं करना चाहते बल्कि वह दमदार और सशक्त भूमिकाएं करना चाहते हैं। बॉबी देओल ने कहा , मेरे अंदर जो आग है या जो काम करने की भूख है, वह अब सभी को दिखाई दे रही है। जो कि मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है। मेरी अपेक्षा यही है कि मुझे अच्छा काम मिले अच्छे रोल मिले। मैं मुख्य भूमिका की अपेक्षा नहीं कर रहा हूं। मैं तो वेब सीरीका में भी काम करने को तैयार हूं लेकिन वह ऐसी होनी चाहिए, जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सके। यदि कोई डार्क सिनेमा का प्रस्ताव आता है और यदि वह मुझे दिलचस्प लगता है तो उसमें भी काम करने के बारे में जरूर सोचूंगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website