बाॅलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर अपनी हाॅट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में अदा की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वह सब्जी बेचते नजर आ रही हैं।
हमेशा फैशन स्टाइल स्टेंटमेंट सेट करने वाली अदा पहली बार ऐसे नॉन ग्लैमर लुक में नजर आ रही हैं। खबरों की मानें तो ये तस्वीरें उनके किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट की हैं। यह भी कहा जा रहा है कि अदाहॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रही हैं और तस्वीर उसी के लुक टेस्ट की है।
अदा अक्सर अपने वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर अपना स्वैग और स्टाइल दिखाते नजर आती हैं। अदा ने साल 2008 में फिल्म ‘1920’ से डेब्यू किया था. अदा ने ‘हम हैं राही कार के’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन ये फिल्में ज्यादा चल नहीं सकीं। उन्हें आखिरी बार विद्युत जमवाल के साथ ‘कमांडो 2’ में देखी गया था।