
बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त का कहना है कि फिल्म सड़क 2 इमोशनल फिल्म होगी। बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट ने वर्ष 1991 में संजय दत्त , पूजा भट्ट और सदाशिव अमरापुरकर को लेकर सुपरहिट फिल्म सड़क बनायी थी। पूजा भट्ट अब फिल्म का सीक्वल बनाने जा रही है। इस फिल्म में पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और संजय दत्त नजर आएंगे।
सुशांत सिंह राजपूत के भी फिल्म में काम करने की चर्चा है। संजय दत्त ने बताया कि‘सड़क 2’एक बहुत ही इमोशनल फिल्म होगी। ‘सड़क’ सेक्स वर्कर के प्यार में पड़े एक लड़के की कहानी थी जिसमें अपने प्यार के लिए वह समाज से लड़ते दिखाया गया था। सीक्वल के बारे में संजय दत्त ने बताया कि इसकी कहानी ऑरिजनल फिल्म की कहानी के कई साल बाद से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि सड़क 2 का मुख्य किरदार अब एक लड़की है (आलिया भट्ट) जो एक ड्रग अडिक्ट (संजय दत्त) को जिंदा रहने में मदद करेगी। ‘सड़क 2’ अगले साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website