
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी अगली फिल्म ‘नूर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। 29 वर्षीय अदाकारा ने अपनी आगामी फिल्म ‘अकिरा’ में एक्शन में हाथ अजमाएं हैं। वह ‘नूर’ फिल्म में कराची की एक पत्रकार की भूमिका में होंगी। सोनाक्षी ने सेट की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘ और मेरा नूर का सफर शुरू हुआ… यहां से नई शुरूआत और आगे रोमांचक समय।’’
तस्वीर में वह हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए हैं और एक आंख बंद की हुई है। अभिनेत्री ने फिल्म के बारे में दो जून को अपने 29वें जन्मदिन के दिन एेलान किया था। फिल्म के निर्देशक सनहिल सिप्पी होंगे और यह फिल्म पाकिस्तानी उपन्यास ‘कराची, यू आर किलिंग मी’’… पर आधारित है, जिसकी लेखिका सबा इम्तियाज हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website